आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में विराट फिर शीर्ष पर पहुंचे, स्मिथ फिसले

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गये हैं। विराट ने लगातार अच्छे प्रदर्शन के बल पर पहले नंबर-1 पर कायम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ हाल में खत्म हुई टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया जिससे उनकी रैंकिंग बेहतर हुई है।


आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में विराट 928 अंकों के साथ पहले जबकि स्टीव स्मिथ 923 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कुछ खास नहीं कर सके और इसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा है। स्मिथ ने ब्रिसबेन टेस्ट में केवल 4 रन बनाए जबकि ऐडिलेड टेस्ट में वह 36 रन बना सके।


वहीं, विराट ने बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में गुलाबी गेंद से खेले गए टेस्ट मैच में 136 रन की शतकीय पारी खेली थी हालांकि सीरीज के पहले टेस्ट मैच में वह शून्य पर ही आउट हो गए थे। वहीं इससे पहले स्मिथ एशेज सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद नंबर एक स्थान पर पहुंच गये थे। 


" alt="" aria-hidden="true" />


Popular posts
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
लॉकडाउनः कैसे टूटेगी कोरोना की साइकिल? घर जाने के लिए उमड़ा प्रवासी मजदूरों का जन सैलाब
साथ ही एम्स प्रबंधन ने कहा है कि एक मास्क को 20 दिन तक इस्तेमाल करना है। इसे चार बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। डॉक्टरों व स्टाफ कि शिकायत थी कि कोरोना वायरस का उपचार कर रहे डॉक्टरों को मास्क भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में वह कैसे इलाज करेंगे? एम्स के चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने मास्क उपलब्ध करवाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत अस्पताल के सभी डॉक्टरों को विभाग अध्यक्ष द्वारा, सभी नर्स व टेक्निकल स्टाफ को डीएनएस व एएनएस के माध्यम से और मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों को नर्सेज के माध्यम से पांच-पांच मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Defense Expo 2020: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया की दूसरी बड़ी सेना कब तक इम्पोर्ट के भरोसे बैठती