विधानसभा चुनाव के लिए साझा रैली करेंगे अमित शाह और नीतीश कुमार

अमित शाह और नीतीश कुमार की साझा रैली
2 फरवरी से नीतीश कुमार का चुनावी अभियान शुरू हो रहा है. दिल्ली में पार्टी के दो उम्मीदवार बुराड़ी और संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से एनडीए गठबंधन की ओर से चुनावी मैदान में हैं. फिलहाल नीतीश कुमार इन्हीं दोनों क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे . सबसे अहम सभा बुराड़ी विधानसभा में होगी जहां नीतीश कुमार केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी नेता अमित शाह के साथ साझा रैली करेंगे.


 


साझा रैली करके दोनों नेता दिल्ली में एनडीए की एकजुटता का संदेश देंगे. साझा रैली के पहले नीतीश कुमार बुराड़ी में अपने उम्मीदवार शैलेन्द्र कुमार के लिए रोड शो भी कर सकते हैं. अमित शाह के साथ रैली के बाद उसी दिन शाम को नीतीश बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ले साथ भी संगम विहार में साझा रैली करेंगे .


Popular posts
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
लॉकडाउनः कैसे टूटेगी कोरोना की साइकिल? घर जाने के लिए उमड़ा प्रवासी मजदूरों का जन सैलाब
साथ ही एम्स प्रबंधन ने कहा है कि एक मास्क को 20 दिन तक इस्तेमाल करना है। इसे चार बार इस्तेमाल में लाया जा सकता है। डॉक्टरों व स्टाफ कि शिकायत थी कि कोरोना वायरस का उपचार कर रहे डॉक्टरों को मास्क भी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
ऐसे में वह कैसे इलाज करेंगे? एम्स के चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने मास्क उपलब्ध करवाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत अस्पताल के सभी डॉक्टरों को विभाग अध्यक्ष द्वारा, सभी नर्स व टेक्निकल स्टाफ को डीएनएस व एएनएस के माध्यम से और मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों को नर्सेज के माध्यम से पांच-पांच मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
Defense Expo 2020: पीएम नरेंद्र मोदी बोले- दुनिया की दूसरी बड़ी सेना कब तक इम्पोर्ट के भरोसे बैठती