कोरोना वायरस: एम्स में दिए एन-95 मास्क, 20 दिन में 4 बार करना होगा इस्तेमाल

कोरोना वायरस: एम्स में दिए एन-95 मास्क, 20 दिन में 4 बार करना होगा इस्तेमाल


Popular posts
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे में वह कैसे इलाज करेंगे? एम्स के चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने मास्क उपलब्ध करवाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत अस्पताल के सभी डॉक्टरों को विभाग अध्यक्ष द्वारा, सभी नर्स व टेक्निकल स्टाफ को डीएनएस व एएनएस के माध्यम से और मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों को नर्सेज के माध्यम से पांच-पांच मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
वहीं, न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से 3 डिग्री कम है। अब पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव दिल्ली के मौसम से समाप्त हो गया है। इससे गर्मी में तेजी से इजाफा होगा। मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश और तेज हवा से दिल्ली की हवा में सुधार हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक रविवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक 131 अंक रहा। इसको मध्यम श्रेणी में रखा जाता है।
नरेला क्वारंटीन सेंटर में भर्ती तब्लीगी जमात के दो लोगों पर एफआईआर दर्ज दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वर्तमान में उन्हें नरेला के एक क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है। एफआईआर में कहा गया है कि नियमित सफाई स्टाफ ने 31 मार्च को सफाई के दौरान कुछ यात्रियों द्वारा एक कमरे के सामने शौच करने के बारे में बताया।