कोरोना वायरस: एम्स में दिए एन-95 मास्क, 20 दिन में 4 बार करना होगा इस्तेमाल

कोरोना वायरस: एम्स में दिए एन-95 मास्क, 20 दिन में 4 बार करना होगा इस्तेमाल


Popular posts
कोरोना वायरस को लेकर मास्क सहित तमाम सुरक्षा उपकरणों की मांग को लेकर हर अस्पताल में डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ शिकायतें कर रहे हैं। ऐसे में मंगलवार को दिल्ली एम्स ने एक सर्कुलर जारी करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को एन-95 मास्क उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ऐसे में वह कैसे इलाज करेंगे? एम्स के चिकित्सीय अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने मास्क उपलब्ध करवाने का आदेश जारी कर दिया। आदेश के तहत अस्पताल के सभी डॉक्टरों को विभाग अध्यक्ष द्वारा, सभी नर्स व टेक्निकल स्टाफ को डीएनएस व एएनएस के माध्यम से और मेंटेनेंस में लगे कर्मचारियों को नर्सेज के माध्यम से पांच-पांच मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे।
केंद्र व दिल्ली सरकार की ओर से राहत के तमाम इंतजामों के बावजूद लॉकडाउन के चौथे दिन शनिवार को पांच लाख से अधिक लोगों का उत्तरप्रदेश, बिहार सहित अन्य राज्यों में अपने घरों को जाने से लिए सैलाब उमड़ पड़ा।
Image
अखिलेश यादव बोले- भड़काऊ भाषण देने वाले नेताओं पर लगे आजीवन प्रतिबंध